एक किशान ने बनाया 17 करोड का घर

 अगर आप कभी मुंबई गए होंगे तो आपने मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया तो जरूर देखा होगा. इस इमारत का डिजाइन काफी अजीबोगरीब है. वैसे दुनिया में कई ऐसी इमारतें हैं जो अपनी विचित्र डिजाइन (Weird Design of Buildings) के लिए फेमस हो चुकी हैं.


हालांकि जिस इमारत के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं वो किसी बड़े अरबपति द्वारा नहीं बनवायी गई है. इन दिनों चीन की एक इमारत काफी पॉपुलर हो रही है जो दिखने में बेहद अजीबोगरीब (Weird Building) है. चलिए आपको हम बताते हैं कि इस इमारत में क्या है खास.



 

किसान ने अब तक इमारत पर 17 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च कर दिया है. 

चीन (China) का शिनजू (Xinxu Town) इन दिनों काफी चर्चा में है. यहां कई ऊंची इमारतें मौजूद हैं मगर इन इमारतों के बीच एक नई इमारत बन रही है जिसका नाम पेसेंट आर्ट बिल्डिंग (Peasant Art Building) है और डिजाइन बेहद अजीबोगरीब है. अपनी डिजाइन के कारण ये इमारत काफी चर्चा में है. शहर की दूसरी इमारतों की तुलना में इस इमारत की ऊंचाई भी ज्यादा है और दिखने में भी ये काफी भव्य है. मगर इमारत की डिजाइन किसी एक तय डिजाइन को फॉलो नहीं करती. इसमें रूमी आर्किटेक्चर की तरह डोम भी बने हैं तो पश्चिमी देशों की तरह बेल टावर भी बना हुआ है. इमारत में टी-पॉट के आकार का एक फाउंटेन भी मौजूद है. देखने में किसी को भी लगेगा कि इस भव्य इमारत को बनाने वाला कोई अरबपति बिजनेसमैन होगा मगर ऐसा नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इमारत का निर्माण एक किसान करवा रहा है

ली जुआंग Li Jiguang नाम के किसान (Farmer) ने इस इमारत के निर्माण में अब तक 17 करोड़ रुपये पिछले 7 सालों में खर्च कर दिए हैं. ली अपने शहर की सबसे अजीबोगरीब बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे हैं. कुछ साल पहले तक प्रशासन शहर में एक ऐसी जगह बनाना चाहती थी जिसे देखने पर्यटक आएं. जब ली ने अपनी इमारत का आइडिया रखा तो सभी को ये काफी पसंद आया. प्रशासन ने ली को एक जमीन दिलवायी और उन्हें वहां अपने पैसे लगाकर इमारत बनवाने का मौका दिया. ली ने इस इमारत का डिजाइन खुद से सोचा था. वो इसे एक टूरिस्ट स्पॉट बनाना चाहते हैं. मगर इतना पैसा लगा देने के बाद भी फिलहाल इमारत का 60 फीसदी हिस्सा ही बनकर तैयार हुआ है. अभी इमारत का इंटीरियर बनना बाकी है. पैसों की कमी के चलते इमारत का निर्माण बीच-बीच में रोकना पड़ जाता है.

Comments

Popular posts from this blog

किसने सम्बोधित किया था गान्धी जी को महात्मा के नाम से ?

नही रहे सिनेमा के रावन उर्फ अरविन्द त्रिवेदी |

एक युट्युबर ने कैसे कमाये 1 करोड 75 लाख रूपये मात्र 42 सैकन्ड मे ?